Facebook पर सामान बेचने के नाम पर बंधक बनाकर लूट, 1 गिरफ्तार

0
SHARE

गुड़गांव,: फेसबुक पर सामान बेचने के नाम पर बंधक बनाकर लूट करने वाले को गुड़गांव पुलिस ने सोहना के बल्लभगढ़ मोड़ से काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान पलवल निवासी जहुल के रूप में हुई। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी द्वारा ट्रांसफर कराई गई राशि को फ्रीज कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, 17 अप्रैल को शहर सोहना थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि वह महाराष्ट्र में मेल स्टाफ नर्स का काम करता है तथा पार्ट टाइम अन्य बिजनेस भी करता है। उसने 12 अप्रैल को तार पोलिश व प्लास्टिक दाना के लिए फेसबुक पर पोस्ट डाली थी। इसके बाद एक व्यक्ति ने इसकी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एक नंबर दिया था तथा बात करने के लिए कहा। नंबर पर संपर्क किया तथा उस व्यक्ति ने मटेरियल की फोटो इसके पास भेजी और रेट बताया व कुछ रुपए एडवांस देने के लिए कहा। एडवासं देने के लिए इसने मना कर दिया और कहा कि यह पहले मटेरियल देखेगा। इसके बाद उस व्यक्ति ने इसको सोहना आने के लिए कहा।

16 अप्रैल को यह सोहना बस स्टैंड पर आ गया तथा वहां पर इसके पास कॉल आई और बताया कि वह कार में बस स्टैंड के सामने खड़ा है। यह उस कार में जाकर बैठ गया उसके बाद वह कार चालक इसको मेवात के किसी गांव में ले गया, जहां पर कुछ व्यक्ति मौजूद थे उन्होंने इसको एक कमरे में बंद कर दिया तथा इसके साथ मारपीट की और इसकी सोने की चेन, अंगूठी व रुपए लूट लिए तथा ऑनलाइन माध्यम से इसके बैंक खाता से रुपए ट्रांसफर कर लिए। मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी को काबू कर लिया है।