रेवाड़ी में लिफ्ट के बहाने लूट, चंद घंटों में 2 बदमाश गिरफ्तार…एक के खिलाफ दर्ज हैं 7 केस

SHARE

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में युवक को लिफ्ट देकर मोबाइल फोन और सोने की अंगूठी लूटने वाले दो बदमाशों को मॉडल टाउन पुलिस ने चंद घंटों में दबोच लिया। आरोपियों की पहचान डहीना निवासी सावन और जैनाबाद निवासी हिमांशु के रूप में हुई है। पीड़ित कमल यादव सेक्टर-4 स्थित घर लौट रहा था।

जानकारी के मुताबिक रामपुरा पुल के पास बाइक सवार दो युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने कंटेनर डिपो के पास सुनसान जगह ले जाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों को पकड़कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली। आरोपी सावन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जबकि हिमांशु को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। सावन के खिलाफ पूर्व में सात केस दर्ज हैं, जबकि हिमांशु भी चोरी के मामले में नामजद है।