सोनीपत : सोनीपत पुलिस ने गरीब की रोजी रोटी कमाने वाली ई -रिक्शा को चारों करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शाहनवाज औरैया बिहार का रहने वाला सोनीपत पटेल नगर और सौरव जा और दीपक दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लेगी।
गिरफ्तार आरोपी अपने एसो आराम और अय्याशी के लिए गरीब की रोजी-रोटी को ही निशाना बनाया। एक दो नहीं बल्कि सोनीपत शहर में अलग-अलग स्थान से 20 ई रिक्शा ही चोरी कर दी। आपको बता दें कि सोनीपत पुलिस ने ई-रिक्शा चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शाहनवाज सोनीपत के पटेल नगर में किराए पर रहता था और सोनीपत ई – रिक्शा से चोरी करता था।चोरी के बाद दिल्ली में सौरव जा और दीपक ई- रिक्शा को खरीदने का काम करते थे। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शाहनवाज औरैया बिहार का रहने वाला फिलहाल पटेल नगर में किराए पर रहता था और तीनों पर पहले भी है चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से 10 ई -रिक्शा बरामद की हैं।
वहीं डीसीपी नरेंद्र कादयान ने बताया कि ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शाहनवाज रात के समय अलग -अलग जगह से सोनीपत में चोरी करता था और दिल्ली में सौरभ और दीपक को भेज देता था। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड ओर लिया जाएगा।

















