हरियाणा के 615 सरकारी स्कूलों में रोबोटिक्स शिक्षा शुरू, पढ़ें पूरी खबर

SHARE

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने तकनीकी शिक्षा को स्कूल स्तर पर मजबूत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के 615 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में अब स्टेम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथमैटिक्स) लैब को अपग्रेड किया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों को रोबोटिक्स, 3डी प्रिंटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीकों से परिचित कराना है ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो सकें।

इन नई लैबों में छात्रों के लिए 16 से 20 टैबलेट, रोबोटिक किट्स, 3डी प्रिंटर और कोडिंग सॉफ्टवेयर की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही, प्रत्येक लैब में प्रशिक्षित शिक्षक संविदा आधार पर तैनात किए जाएंगे, जो छात्रों को प्रायोगिक और रोचक तरीके से पढ़ाएंगे।

गौरतलब है कि पहले चरण में 13 जिलों के 50 सरकारी स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में स्टेम लैब स्थापित की गई थीं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, हिसार, करनाल सहित इन जिलों में लगभग 20 हजार छात्र तकनीकी शिक्षा से जुड़ चुके हैं। शिक्षकों को गांधीनगर (गुजरात) में विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। सरकार का कहना है कि इस पहल से विद्यार्थियों में तकनीकी सोच और नवाचार की क्षमता बढ़ेगी।