रोहतक : रोहतक में झज्जर रोड पर जेएलएन नहर किनारे एक महिला की रविवार देर रात माथे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे शव को मौके पर छोड़कर भाग गए। सोमवार सुबह स्थानीय लोग सैर पर निकले तो खून से लथपथ शव नहर किनारे मिला। सूचना पर शिवाजी कॉलोनी पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस को नहर किनारे से एक भरा और एक खली कारतूस मिला, जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। महिला की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। आसपास के जिलों में सूचना भेजी गई है। पहचान के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

















