भतीजी की शादी में आई रोहतक की बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, खेत में नग्न अवस्था में मिला शव

204
SHARE

रोहतक। रोहतक के गांव मकड़ौली कलां निवासी मूर्ति देवी गत शाम अपने भाई राजवीर की लड़की अन्नू की शादी में शरीक होने के लिए अपने पैतृक गांव आसौदा आई थी। मूर्ति के साथ उसकी दो पौतियां भी थी। जिन्हें मोटरसाइकिल पर घर भेज दिया था। बहादुरगढ़ गांव आसौदा में अपने भाई की बेटी के विवाह में शिरकत करने आई 73 वर्षीय महिला की रेलवे स्टेशन और घर के बीच गला रेत कर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग महिला की नग्न अवस्था में लाश मिलने पर परिजन सकते में है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल अज्ञात आरोपित के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। रोहतक के गांव मकड़ौली कलां निवासी मूर्ति देवी गत शाम अपने भाई राजवीर की लड़की अन्नू की शादी में शरीक होने के लिए अपने पैतृक गांव आसौदा आई थी। रेलवे स्टेशन पर मूर्ति को लेने के लिए उसके भाई रामफल ने गोविंद को भेज दिया। मूर्ति के साथ उसकी दो पौतियां भी थी। जिन्हें लेकर गोविंद मोटरसाइकिल पर घर की ओर चल दिया। जबकि मूर्ति पैदल ही घर की तरफ चल पड़ी। इस पर रामफल ने अंकित को मूर्ति को लाने के लिए रवाना किया।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal