रोहतक : हरियाणा के रोहतक में स्थित दादा लख्मीचंद यूनिवर्सिटी (SUPVA) के छात्र चमन रमेश किशन द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म “द जीरो लाइन” ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। इस फिल्म को मोरक्को के माराकेच शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में बालाजी पुरस्कार के लिए नोमिनेट किया गया है। इस फिल्म को एक्टिंग डिपार्टमेंट के तहत एकेडमिक प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया। प्रतियोगिता में जूरी ने इसे गंभीर और प्रभावशाली फिल्म बताया। फिल्म की कहानी की शैली और शिल्प ने अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को भी प्रभावित किया।
स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (SUPVA) के VC डॉ. अमित आर्य ने इस सफलता पर फिल्म में काम करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। इस फिल्म में एक्टिंग डिपार्टमेंट के छात्र सुधांशु, दिव्यांशु, गौरव, प्रिंस, चेतना, भारत, सिकंदर, रितेश, विशाल, हंसा और मिताली ने अपनी भूमिकाएं निभाईं।