हरियाणा : कुरुक्षेत्र में गीता जयंती महोत्सव के मद्देनजर करनाल में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए। महोत्सव के दौरान लोग किसी जाम में न फंस जाए, उसके लिए वाहनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। यह बदलाव 23 और 24 नवंबर को दोपहर बाद से लागू होंगे और 25 नवंबर को पूरे दिन जारी रहेंगे। करनाल ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे एडवाइजरी का पालन करें।
भारी वाहनों पर लगाई रोक
बता दें कि 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में गीता जयंती महोत्सव के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के कारण सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है। भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह प्रतिबंध 23 और 24 नवंबर को दोपहर 2 बजे के बाद और 25 नवंबर को पूरे दिन लागू रहेगा।
यहां देखें रुट
1. करनाल से असंध होकर नेशनल हाईवे 152D की ओर।
2. करनाल से निसिंग होकर नेशनल हाईवे 152D की तरफ।
3. बलड़ी बाइपास से इंद्री और लाडवा की दिशा में।
4. नीलोखेड़ी से निगधू, कौल होते हुए नेशनल हाईवे 152D की तरफ रूट उपयोग में आएगा।

















