भिवानी: रेप केस का डर दिखाकर लिए 10.14 लाख रुपए

140
SHARE

भिवानी ।

बिजली निगम से रिटायर्ड कर्मचारी से दो बहनों व पुलिस कर्मचारियों ने रेप मामले में फंसाने का डर दिखाकर 10 लाख 14 हजार रुपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने घर बुलाकर पीड़ित की नग्न फोटो ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।

पंचकूला निवासी विरेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रिटायरमेंट पार्टी का कार्ड परिचितों को वॉट्सऐप पर भेज रहा था। दीपक नाम के लड़के का नम्बर उसके मोबाइल में दस-बारह साल से सेव था। कई वर्षों से मेरी उससे बातचीत नहीं हुई थी।

वॉट्सऐप पर रिटायरमेंट का इनविटेशन कार्ड उपरोक्त नम्बर पर भी भेजा गया। मुझे नहीं पता था कि अब वो नम्बर कौन प्रयोग कर रहा था। अगले दिन उस नम्बर से मेरे मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आई। मैनें सोचा दीपक की पत्नी बोल रही होगी। बातों-बातों से पता चला कि वह कोई और महिला है। उसने अपना नाम मीरा बताया।

महिला ने बताया कि वह भिवानी कोर्ट में कार्य करती है। हमारी बातचीत होने लगी। उसने बताया कि उसकी बहन साध्वी है। मेरा प्लॉट का मामला हाई कोर्ट चंडीगढ़ में चल रहा था। उसके गुरू जी ऐसी चीज देंगे जिससे केस जीत जाओगे। उसने मुझे 14 अक्तूबर 2024 को भिवानी इस बहाने से बुला लिया।

महिला के बुलाने पर 14 अक्टूबर को भिवानी चला गया। वह मेरे को TIT इंस्टिट्यूट भिवानी के पास से अपनी स्कूटी पर बैठाकर अपनी बहन के घर ले गई। जिस मकान के एक कमरे में माता की मूर्तियां रखी हुई थी। उसने मुझको चाय पिलाई। इसके बाद सब ने मिलकर मेरी नग्न फोटो खींच ली और रुपयों की मांग करने लगे। रेप मामले में फंसा कर जेल में डालने की धमकी दी।