भिवानी डाकखाने में 10.50 लाख रुपए का गबन

327
SHARE
भिवानी ।
भिवानी के डाकखाने में चाय वाले द्वारा आरडी खातों में जमा कराए गए साढ़े 10 लाख रुपए कैश का गबन किए जाने मामला सामने आया। तत्कालीन पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली के आदेश पर शहर थाना पुलिस ने अब डाकखाने के कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
भिवानी के ढाणी गुजरान, पुराना बस स्टैंड रोड निवासी 65 वर्षीय बाबू लाल शर्मा ने बताया कि पिछले 35 सालों से किरोड़ीमल मंदिर, भिवानी के पास चाय बेचता है। उसने चाय बेचकर एक-एक पाई डाकखाने में खाता खुलवा कर 10 लाख 50 हजार रुपए जमा किए थे। डाकखाने की डीएलटी बैलेंस स्थिति के अनुसार आरडी- 020006197264 में 5 मार्च 2021 से 11 अप्रैल 2021 तक 1 लाख 30 हजार रुपए जमा कराए हैं।
टीडी खाता एक वर्ष 020016473691 15 मार्च 2021 से 15 मार्च 2022 तक 1,00,000 रुपए, टीडी खाता एक वर्ष 020047980209 में 1,50,000 रुपए, टीडी खाता एक वर्ष 020040670911 में 5 लाख रुपए व टीडी खाता एक वर्ष 02004696431 में 3 लाख रुपए जमा कराए थे। डाकखाने में कुल 5 खाते में 10 लाख 50 हजार की रकम ब्याज सहित जमा थी। उसे डाक विभाग अधिकारियों ने मिलीभगत कर गबन कर लिया है।
एक राइटिंग में तैयार की पासबुक
बाबूलाल ने बताया कि यह रकम निकालने के लिए 23 मार्च 2023 को डाकखाने में गया तो पता चला कि खातों से रकम निकाली जा चुकी है। यह सुनते ही परिवार सदमे में आ गया। पत्नी की तबीयत बिगड़ी तो इलाज करवाना पड़ा। उसने आरोप लगाया कि पुलिस पोस्टमास्टर भिवानी के साथ-साथ डाकघर के धोखेबाजों को बचा रही है। सभी 5 खातों की पासबुक एक ही अधिकारी व कर्मचारी के हाथ से तैयार की गई है।
मंत्री ने दिए थे FIR के आदेश
बाबू लाल ने बताया कि उसने कुछ महीने पहले तत्कालीन विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली से भी शिकायत की थी। मंत्री देवेंद्र बबली ने एसपी को जांच कर FIR करने के निर्देश दिए थे। शहर थाना पुलिस ने डाकखाने के अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal