भिवानी जिले के गांव चांग में बंदूक की नोक पर 28400 की लूट

912
SHARE

चांग बस स्टैंड श्री श्याम ऑयल मिल में चार हथियारबंद युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
भिवानी ।अभय ग्रेवाल, चांग में बस स्टैंड स्थित श्री श्याम ऑयल मिल में 4 हथियारबंद युवक मिल के मुनीम से 28400 रुपए लूट ले गए लुटेरे ने वारदात को अंजाम तब दिया जब मुनीम पैसे गिन रहा था
वारदात की सूचना मिलते ही एएसपी हितेश यादव व सीआईए वन इंचार्ज ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की
वही यह वारदात ऑयल मिल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें लुटेरे पैसे लूट कर फायर करते हुए दिख रहे हैं
मील मालिक रवींद्र ने बताया कि आज शाम 7:40 पर हमारा मुनिम पैसे गिन रहा था इसी दौरान चार युवक बाइक पर आए और बंदूक दिखाकर पैसे छिन लिए पकड़ना चाहा तो उन्होंने 1 फ़ायर कर दिया ।
गाँव चांग के ग्रामीणों की माँग है कि गाँव में बढ़ती वारदातों के चलते पुलिस गश्त बढ़ायी जाए।