करनाल : आजकल बहुत चोरियां हो रही है जिससे घबराकर लोग बैंक के लॉकर में सोना रख रहे हैं। हरियाणा के करनाल के पंजाब नेशनल बैंक से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बैंक के लॉकर से कई तोला सोना गायब हो गया है। ऐसा पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है जिनका यह सोना था और लॉकर था।
महिला ने कहा कि उनका बैंक पहले ओबीसी में था जिसके बाद वह पंजाब नेशनल बैंक में जब शिफ्ट हुआ तो उनका लोकर ऑटोमेटिक यहां पर आ गया। उन्होंने काफी पहले अपना सामान देखा था, लेकिन जब वह वीरवार को बैंक में सोना लेने आई तो काफी सोना गायब दिखा। पीड़िता के मुताबिक तकरीबन 30 से 35 तोला सोना उन्होंने बैंक के लॉकर में रखा हुआ था।
पीड़िता महिला का कहना है कि हम तीन बहनें हैं और तीनों बहनों का यह सोना था जो हमने बैंक में रखा था। उन्होंने साथ ही साथ आरोप लगाते हुए कहा कि हमें नहीं पता क्या हुआ क्या नहीं हुआ। महिला ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि बैंक से हमारा सोना गायब हो जाए, क्योंकि जेवरात, कई पर्स बड़े-बड़े खाली पड़े हुए थे और जो छोटे पर्स उनमें थोड़ा बहुत ही सोना और चांदी के जेवरात थे लेकिन जो मुख्य तौर पर हमारे सोने और चांदी के आभूषण थे वह गायब है। महिला ने बताया कि जब हमने बैंक के अधिकारियों और मैंनेजर को बताया तो बैंक के अधिकारी कहने लगे कि इस बारे में हमें नहीं पता। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। हालांकि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और क्या मामला सामने आता है यह देखने वाली बात है।