दिल्ली CM रेखा गुप्ता की फोटो पर बवाल, AAP ने कहा- दिल्ली में फुलेरा पंचायत जैसी सरकार

SHARE

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को जनसेवा सदन में शालीमार बाग विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस आधिकारिक मीटिंग में सीएम के पति मनीष गुप्ता भी उनके साथ बैठे नजर आए. जिसके बाद मीटिंग में सीएम के पति की मौजूदगी की तस्वीरें वायरल हो गईं. इन तस्वीरों को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर बैठक की तस्वीरों को शेयर करते हुए इन्हें पंचायत वेब सीरीज की फुलेरा पंचायत से जोड़ दिया. उन्होंने लिखा कि दिल्ली की सरकार फुलेरा की पंचायत बन गई है.

सीएम की बैठक में पति की भूमिका पर विवाद

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए लिखा कि दिल्ली में प्रजातंत्र और संवैधानिक व्यवस्था का मजाक बनाया जा रहा है. बीजेपी पहले पानी पी-पी कर परिवारवाद के नाम पर कांग्रेस को गालियां देती थी, लेकिन वही बीजेपी अब बताए की ये परिवारवाद नहीं तो और क्या है फिर? सीएम किसी पर भरोसा नहीं कर पा रही हैं? क्या उनके पास भरोसा कर पाने के लिए कोई भी कार्यकर्ता नहीं बचा है जो उन्हें अपने पति कि मदद चाहिए? किस वजह से सीएम उपने पति की अथॉरिटी स्थापित करना चाह रही हैं?

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

सौरभ भारद्वाज ने सवाल करते हुए लिखा कि सीएम के पति की बिना किसी संवैधानिक और प्रशासनिक जिम्मेदारी के उनको क्यों सरकारी प्रशासनिक सिस्टम का हिस्सा बनाया जा रहा है? मीटिंग की तस्वीरों को CM रेखा गुप्ता के इंस्टाग्राम अकाउंट पर तो पोस्ट किया ही गया है, इसके अलावा इन्हें सीएमो के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया गया है.

सांसद संजय सिंह ने सौरभ भारद्वाज की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि फुलेरा की पंचायत में आप लोगों का स्वागत है. पीएम मोदी ने दिल्ली में दो CM बना दिए. रेखा गुप्ता सीएम हैं तो उनके पति सुपर सीएम हैं. भाजपा की सरकार ने 6 महीने में ही दिल्ली का कबाड़ा कर दिया है.