पंचकूला: पंचकूला में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं, युवाओं, खेल प्रेमियों, सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों और विभिन्न वर्गों के हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने परेड ग्राउंड, सेक्टर-5 से झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की और बच्चों के साथ दौड़ लगाकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया.

















