बहादुरगढ़: बहादुरगढ़ के टांडाहेड़ी गांव से जाखौदा रोड पर सोनू अखाड़े के पास 11 के.वी. फीडर पर काम करते समय करंट की चपेट में आने से बिजली कर्मी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुटी और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में बिजली विभाग के एक जेई के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है।
3 बच्चों का पिता था मृतक देवदत्त
मृतक की पहचान करीब 40 वर्षीय देवदत्त निवासी ईस्माइला के रूप में हुई। देवदत्त बिजली निगम के सब अर्बन में डी.सी. रेट पर कार्यरत था। देवदत्त अन्य बिजली कर्मियों के साथ टांडाहेड़ी से जाखौदा रोड पर 11 के.वी. फीडर पर मेंटेनेंस का काम कर रहा था। अचानक लाइन में करंट आ गया और देवदत्त उसकी चपेट में आ गया। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची और देवदत्त को नीचे उतारा। उसे गंभीर अवस्था में शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर इसकी सूचना मिलते ही साथी बिजली कर्मी भी अस्पताल में पहुंचे। देवदत्त तीन बच्चों का पिता था, जिनमें दो बेटी और एक बेटा। बेटा मात्र 3 साल का है। देवदत्त की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
भाई ने सरकार से की ये मांग
मृतक के भाई उमेश ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उसका भाई ए.एल.एम. था। उसके भाई का काम बिजली के पोल पर चढ़ने का काम भी नहीं है। फिर भी उसे चढ़ाया गया। यह लापरवाही बरती गई। उसकी सरकार से गुजारिश है कि उसके भाई की पत्नी को नौकरी दें और उसके बच्चों की आर्थिक मदद करें।