दु:खद: मां-बेटे की सड़क हादसे में मौत, बस की चपेट में आने से गई दोनों की जान

0
SHARE

गन्नौर  : गन्नौर के गांव सैयाखेड़ा के अड्डे पर वीरवार देर शाम हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में मां व उसके डेढ़ वर्षीय मासूम बेटे की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वह निजी बस से नीचे उतरे थे। वह उतरकर जाने लगी तो उसी बस ने दोनों को कुचल दिया। सूचना मिलते ही गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

जानकारी मुताबिक गांव कासंडा निवासी सलमा (33) अपने डेढ़ वर्षीय बेटे ईशान के साथ निजी बस में सवार होकर गांव सैयाखेड़ा के अड्डे पर उतरी थी। जब सलमा बस से उतरकर जाने लगी तो चालक ने लापरवाही से बच चलाते हुए दोनों मां-बेटे को कुचल दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक बस लेकर मौके से भाग गया। राहगीरों ने दोनों को तुरंत गांव खानपुर कलां स्थित भगत सिंह महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है तथा बस और चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।