Haryana के इन 2 शहरों में बनेंगे सैनिक सदन, फौजियों को मिलेगी ये सुविधा

SHARE

चंडीगढ़ : हरियाणा के जींद और नारनौल में सैनिक सदन बनेंगे। प्रदेश सरकार ने करीब 6 साल बाद दोनों शहरों में सैनिक सदन के निर्माण को मंजूरी दे दी है। CM सैनी ने जींद के लिए 9 करोड़ 98 लाख 40 हजार और नारनौल के लिए 14 करोड़ 78 लाख 25 हजार रुपये की मंजूरी दी है।

प्रदेश में ये सैनिक सदन खुलने से पूर्व सैनिकों को सभी सुविधाएं एक छत्त के नीचे मिलेंगी। सैनिक सदन में विश्राम गृह, जिला सैनिक एवं अर्द्धसैनिक कल्याण कार्यालय, सामुदायिक हाल, पॉलिक्लीनिक ये सब सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। वहीं कैंटीन व पार्किंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।