समाजवादी पार्टी और लोकतंत्र कभी नहीं मिल सकते, विधानसभा में गरजे सीएम योगी

SHARE

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और लोकतंत्र ये दो ऐसे छोर हैं जो कभी नहीं मिल सकते. जिन लोगों ने कभी लोकतंत्र की मर्यादाओं का सम्मान नहीं किया आज वही लोग लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं. ये शब्द इनके मुंह से शोभा नहीं देते हैं. इनके शासनकाल में संभल जैसी जगहों में जमकर तांडव किया था, आज वहां अब शुद्धिकरण का काम चल रहा है. अगर आपको वहां हवन डालना है फिर तब तो ठीक बात है. लेकिन अनावश्यक रूप से हर जगह न्यूसेंस क्रिएट करना. और अपने नकारात्मक सोच से शांति भंग करना है चाहे संभल हो, बहराइच हो या फिर गोरखपुर हो समाजवादी पार्टी का रवैया हर जगह एक जैसा रहा है.

सीएम योगी के समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को संबोधित करते हुए कहा कि आप राजनीति के वरिष्ठ नेता हैं लेकिन समाजवादी पार्टी आपको केवल एक मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रही है. आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए. आपने अपने समय में गोरखपुर में विकास के लिए आपने कोई भी ठोस काम नहीं किया.

उन्होंने आगे कहा कि व्यापारियों के विकास के लिए कदम उठाने के बजाय उन्होंने (समाजवादी पार्टी ने) व्यापारियों के रास्ते में रोड़े अटकाने का काम किया है. समाजवादी पार्टी से ये उम्मीद ही नहीं की जा सकती कि वो सुरक्षा की बात करेगी और अच्छे विकास के कामों को समर्थन करेगी.