सपना चौधरी की प्यारी ‘क्वीन’ ने दुनिया को कहा अलविदा, Post और VIDEO देख पसीज जाएगा आपका दिल

0
SHARE

सपना चौधरी अपने डांस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है। उनकी दीवानगी लोगों में खूब देखी जाती है। लेकिन हाल ही में सपना चौधरी व उसके पति वीर साहू ने सोशल मीडिया पर ऐसी खबर शेयर की जिसे पढ़कर आपका दिल भर आएगा। उन्होंने पोस्ट के साथ-साथ वीडियो भी शेयर की है।

बता दें कि सपना चौधरी और वीर साहू की पेट डॉग ‘क्वीन’ अब इस दुनिया में नहीं रही। सपना चौधरी ने यह खबर सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके बाद फैंस भी काफी दु:खी हैं। क्वीन कोई साधारण पालतू जानवर नहीं थी वह सपना और वीर के बेटे पोरस की दोस्त, उनके परिवार का अभिन्न हिस्सा थी। वीर साहू ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह क्वीन को फूलों की माला चढ़ाकर अंतिम विदाई दे रहे हैं।

वीर साहू का भावुक संदेश

वीर साहू ने अपनी पोस्ट में जो लिखा, वह क्वीन के लिए उनके प्यार को बयां करता है। उन्होंने बताया कि क्वीन ने पोरस को चलना सिखाया, उसकी पीठ पर उसे घुमाया, और वीर के गाने ‘खलनायक’ में भी साथ दिया। सपना को तो क्वीन सबसे ज्यादा प्यारी थी। वीर ने लिखा, “जब पोरस पूछेगा कि क्वीन कहां गई, तो जवाब देना मुश्किल होगा। वह 11 साल की थी, रानी थी, और रानी की तरह ही रही।