किंतु-परन्तु खत्म अब सोमवार को कांग्रेस ज्वाइन करेंगे सतबीर रतेरा,बवानीखेड़ा हल्का बना हॉट सीट…

1123
SHARE

किंतु-परन्तु खत्म अब सोमवार को कांग्रेस ज्वाइन करेंगे सतबीर रतेरा

बवानीखेड़ा हल्का बना हॉट सीट…

बवानीखेड़ा में चुनोती बनकर उभरेगी कांग्रेस

भिवानी हलचल/राजेंद्र चौहान।बवानीखेड़ा हल्का बना हॉट सीट…
www.bhiwanihalchal.com
अब बवानीखेड़ा हल्का भी हॉट सीट बनने जा रहा है।
दिल्ली में सोमवार को राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी मेंकांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं मास्टर सतबीर रतेरा।
पिछले दिनों जब भिवानी नई अनाजमंडी में कांग्रेस की रैली हुई थी,विपक्ष आपके समक्ष।
इस रैली में मास्टर सतबीर रतेरा नही पहुंचे लेकिन पीले कार्यकर्ताओं की बड़ी फ़ौज जरूर भेजी थी।
पीले रंग में रंगे कार्यकर्ता चाय,जलपान व सेवा करते नजर आ रहे थे।
भिवानी रैली के बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि मास्टर सतबीर रतेरा जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे।
लेकिन कांग्रेस का एक धड़ा व उनके धुरविरोधी माने जाने वाले एक नेता नही चाह रहे थे कि वे शामिल हों।
सूत्र बताते हैं कि सतबीर रतेरा के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के साथ काफी नजदीकियां हैं।
चौधरी उदयभान ने ही दो रोज पूर्व प्रतिपक्ष नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से आशीर्वाद दिलाया है।
इसके बाद ही रविवार को सुबह 10 बजे भिवानी मुख्य कार्यालय में सतबीर रतेरा ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है।
संभवत सतबीर रतेरा कार्यकर्ताओं को आगामी रूपरेखा व दिल्ली प्रस्थान व जॉइन की जानकारी देंगे।
बताया जा रहा है कि
मास्टर सतबीर रतेरा सोमवार को दिल्ली में दीपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। काफ़ी समय से बवानीखेडा हलके से टिकट की दावेदारी ठोक रहे हैं मास्टर सतबीर।
कांग्रेस जॉइन करने के बाद अगला टारगेट टिकट का रहेगा।
यह भी देखना होगा कांग्रेस पार्टी सतबीर रतेरा पर कितना भरोसा जताती है।
लेकिन फिलहाल बवानीखेड़ा हल्का हॉट सीट बन गया है।
यहां कांग्रेस में सतबीर रतेरा के शामिल होने से कांग्रेस का पलड़ा भारी अवश्य हो गया है।
बीजेपी के वर्तमान विधायक व अन्य पार्टी प्रत्याशियों पर कांग्रेस एक चुनोती के रूप में अवश्य उभरेगी।
मास्टर सतबीर रतेरा का खुद का कैडर हर गांव व बूथ स्तर पर मजबूत माना जाता है।