नशे को अलविदा कहते हुए खेलों में भागीदारी कर देश का नाम रोशन करे युवा : हुजूर कंवर साहेब

81
SHARE

भिवानी :

शक्ति प्रदर्शनों के माध्यम से अलग-अलग तरह के जानलेवा स्टंट कर देश की युवा पीढ़ी को नशे की गर्त से बाहर निकालने का बीड़ा उठाए हुए अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष एवं विश्व रिकॉर्डधारी स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह को विभिन्न संस्थाओं द्वारा 9 बार विश्व रिकॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। यहां तक कि पहलवान बिजेंद्र सिंह के इस सराहनीय प्रयास से प्रभावित होकर उनका नाम से हरियाणा जीके में भी प्रश्र आते है।

इसी कड़ी में अब पहलवान बिजेंद्र सिंह को 10वीं बार इंटरनेशनल बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया, उन्हे यह सम्मान 750 किलोग्राम वजनी कार को आंखों से खींचने के शक्ति प्रदर्शन से प्रभावित होकर दिया गया है। उन्हे यह सम्मान सोमवार को गांव दिनोद स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में परम संत हुजूर कंवर साहेब जी महाराज ने देकर सम्मानित किया। इस मौके पर परम संत हुजूर कंवर साहेब जी महाराज ने कहा कि बिजेंद्र सिंह स्वयं अपने शरीर को दर्द देकर देश की रीढ़ को नशे की गर्त से निकालने में लगे हुए है, जिसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है। उन्होंने कहा कि भिवानी क्षेत्र में पहलवान बिजेंद्र सिंह सरीखे इतने बलशाली एवं समाजसेवी लोग रहते है, जो कि बड़े गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहने का संदेश देते आ रहते है तथा अब पहलवान बिजेंद्र सिंह भी उनकी मुहिम के साथ जुड़े है। साथ ही उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे बिजेंद्र सिंह के अभियान से प्रेरणा ले तथा नशे को अलविदा कहते हुए देशी खान-पान व खेलों की तरफ बढ़े, ताकि खेलों की दुनिया में हरियाणा का नाम ओर ज्यादा रोशन हो सकें। इस मौके पर स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि उनके नश मुक्त भारत अभियान से प्रभावित होकर उन्हे 29 दिसंबर को अमृतसर में होने वाले इंटरनेशनल बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड शो में भी सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया है, जहां पर अनेक फिल्मी हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत करवाना है, ताकि नशा मुक्त भारत का सपना साकार किया जा सकें।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिककरे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal