हिसार में स्कूल बस का टायर फंसा, 50 बच्चे सवार; ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप

SHARE

हरियाणा के हिसार में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। धांसू-बुगाना रोड पर एक चलती प्राइवेट स्कूल बस का पिछला टायर अचानक सड़क में धंस गया। बस में करीब 50 बच्चे सवार थे। टायर धंसते ही बस जोर से झटकी और बच्चों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं और चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

लक्ष्य पब्लिक स्कूल की है बस

यह बस लक्ष्य पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है, जो बुगाना गांव से बच्चों को लेकर धांसू स्थित स्कूल की ओर जा रही थी। स्कूल संचालक रमेश कुमार ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन मौके पर पहुंचा और दूसरी बस से बच्चों को स्कूल पहुंचाया गया। सभी बच्चे सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं आई है।

ग्रामीणों ने जताया विरोध, ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हादसे के लिए ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि सड़क पहले से ही क्षतिग्रस्त थी और बारिश के बाद वहां जलभराव हो गया था। सड़क में एक गड्ढा था, जिसे पहचानने के लिए ग्रामीणों ने उसके चारों ओर ईंटें और घास-फूस रख दिए थे। इसके बावजूद ड्राइवर ने लापरवाही दिखाई और उसी रास्ते से बस निकालने की कोशिश की, जिससे टायर सड़क में धंस गया और गड्ढा और बड़ा हो गया।

जलभराव से सड़कों की हालत खराब, 101 स्कूल बंद

बताया जा रहा है कि हाल ही में भारी बारिश के कारण जिले में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इसी कारण हिसार जिला प्रशासन ने एहतियातन 101 स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। जलभराव की वजह से सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।

स्कूल हाल ही में खोले गए थे

गौरतलब है कि बारिश के कारण स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। सोमवार (9 सितंबर) से स्कूल दोबारा खोले गए हैं। लक्ष्य पब्लिक स्कूल भी सोमवार से ही दोबारा संचालित होना शुरू हुआ है।