सैर करने निकले स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या

1263
SHARE

जींद में वारदात: सैर करने निकले स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या, बेटे के कत्ल के चश्मदीद गवाह थे

Jind 14.06.2021 :गांव अलेवा के रहने वाले सुरेश वशिष्ठ गांव अलीपुर में स्कूल चलाते थे और वहीं परिवार के साथ रहते थे
हरियाणा के जींद में सोमवार सुबह एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात गांव अलीपुरा में हुई। 65 वर्षीय सुरेश वशिष्ठ सुबह सैर करने के लिए निकले थे। कार सवार युवकों ने उन्हें गोली मार दी। सुरेश वशिष्ठ की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जींद के अलेवा गांव निवासी 65 साल के सुरेश वशिष्ठ गांव अलीपुरा में एमडीएन के नाम से स्कूल चलाते थे। स्कूल में ही वह अपने परिवार के साथ रह रहे थे। सोमवार सुबह घूमने के लिए वह अलीपुरा से काब्रच्छा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कार में आए कुछ युवकों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से सुरेश वशिष्ठ की मौके पर ही मौत हो गई।