हिसार में स्कूल चपरासी पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, वारदात के बाद आरोपी फरार; पुलिस की जांच जारी

SHARE

हिसार। जिले के एक गांव के सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले में आजाद नगर थाना पुलिस ने स्कूल के ही चपरासी पर छेड़छाड़ और 10 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। केस दर्ज करने के बाद से अभी तक पुलिस आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

जिस से पीड़िता छात्रा के स्वजनों में पुलिस के प्रति रोष है। आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार सोमवार एडीजीपी से मिलेगा और इस बारे में आयोग को शिकायत देगा।

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता के स्वजनों का कहना कि उनकी बेटी गांव के सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती है। उसकी स्कूल का चौकीदार पिछले एक साल से बेटी से छेड़छाड़ करता आ रहा है और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता है।

जुलाई माह के आखरी सप्ताह में स्कूल की एक अध्यापिका ने चौकीदार को छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा था। उसके बाद इस बारे में छात्रा के स्वजनों को बताया था। स्वजनों ने इस बारे में आजाद नगर थाना पुलिस में शिकायत दी थी। पुलिस ने अभी तक इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है। हालांकि पुलिस स्कूल में जाकर छात्राओं से पूछताछ कर चुकी हैं।