स्कूल वैन और कैंटर की भिड़ंत, कई बच्चे घायल, सड़क पर मची चीख पुकार

121
SHARE

झज्जर।

झज्जर- सापला मार्ग पर गांव गिरावड के पास स्कूल वैन और कैंटर की भिड़ंत हो गई इस हादसे में वैन सवार बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर बच्चों को रोहतक रेफर किया गया है।
जानकारी की अनुसार सोमवार करीब डेढ़ बजे छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रहीं स्कूल वैन जब गांव गिरावड के पास रोड पर खड़े दूध के कंटेनर से भिड़त हो गई। जिसमे ड्राइवर और कंडक्टर सहित 11 बच्चे घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ग्रामीणों ने गाड़ी का हिस्सा फाड़ कर बच्चों को बाहर निकाला। वहीं गंभीर रूप से 3 बच्चों, ड्राइवर और कन्डक्टर को पीजीआई रेफर को किया गया। सभी की जान सुरक्षित है पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही घायल बच्चों का हाल पूछने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी अस्पताल पहुचे ।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal