भारत-पाक में बढ़ते तनाव को लेकर पंचकूला में स्कूलों की छुट्टी, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल

SHARE

पंचकूला : भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए देश के कई सीमा लगते राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया है। सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि पंचकूला में दो दिन आज और कल स्कूल बंद  रहेंगे।

बताया जा रहा है कि हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने स्थिति की निगरानी के लिए अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। इसके अलावा डॉक्टरों समेत सेहत विभाग, फायर ब्रिगेड और पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इससे पहले कल (7 मई) को हरियाणा में युद्ध के हालात से निपटने की तैयारियां परखी गईं थीं। पहले मॉक ड्रिल, फिर ब्लैकआउट किया गया था।