स्कूटी का नहीं जला इंडीगेटर तो सुपरवाइजर की कर दी धुनाई

0
SHARE

गुड़गांव: स्कूटी का इंडीगेटर चालू न करके देना कंपनी सुपरवाइजर को भारी पड़ गया। स्कूटी सवार ने न केवल सुपरवाइजर की पिटाई कर दी बल्कि यहां पड़े औजार लेकर उसे मार दिए जिसके कारण वह लहूलुहान हो गया। सूचना मिलते ही बादशाहपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में धनवापुर के रहने वाले प्रमोद ने कहा कि वह हिमगरी हीरो बादशाहपुर की बॉडी शॉप में सुपरवाइजर हैं। 6 अप्रैल की सुबह करीब सवा 11 बजे एक एक्सीडेंट स्कूटी मरम्मत के लिए आई थी। इस स्कूटी का इंडीगेटर खराब था। एक्टिवा लाने वाला इसे इंश्योरेंस क्लेम में ठीक कराना चाहता था, लेकिन क्लेम में कवर न होने के कारण उसने मना कर दिया। इस बात से स्कूटी संचालक तैश में आ गया और गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि उसने अपने साथी को बुला लिया और उस पर पत्थर और नुकीले प्लास से हमला कर दिया जिसमें उसे काफी चोटें आई। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।