चंडीगढ़।
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर पेंच फंस गया है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम (RPA) 1951 की धारा 69(2) में स्पष्ट उल्लेख है कि यदि कोई व्यक्ति पहले से ही राज्यसभा सदस्य है, इसके बाद भी वह लोकसभा का सदस्य निर्वाचित हो जाता है तो राज्यसभा में उस व्यक्ति की सीट उसके लोकसभा सदस्य चुने जाने की तारीख से ही खाली हो जाएगी।
इसलिए, अगर आगामी लोकसभा चुनाव में रोहतक सीट से कांग्रेस से संभावित उम्मीदवार दीपेंद्र चुनाव जीत जाते हैं, तो चुनावी नतीजे के दिन ही उन्हें संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर (RO) द्वारा जीत का निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ ही वह राज्यसभा के सदस्य नहीं रहेंगे।
इसके बाद अगर रोहतक सीट पर राज्यसभा के लिए चुनाव होगा तो विधानसभा में वोटों के गणित से यह राज्यसभा सीट भाजपा के खाते में चली जाएगी। फिलहाल कांग्रेस हाईकमान ये नहीं चाहता कि उनकी सीट हाथ से निकले। इसको लेकर कांग्रेस हाईकमान और हुड्डा पिता-पुत्र के बीच मंथन चल रहा है।
हरियाणा में मौजूदा 14वीं हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर तक है। आज की डेट में JJP के 10 विधायकों द्वारा समर्थन वापस लेने के बावजूद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के पास सदन में बहुमत है। इसलिए, दीपेंद्र की लोकसभा जीत से रिक्त हुई राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान भाजपा का उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होकर अप्रैल, 2026 तक राज्यसभा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि संभवत: दीपेंद्र रोहतक लोकसभा सीट से निर्वाचित होकर कांग्रेस के सांसद तो बन जाएं, लेकिन ऐसी परिस्थिति में दीपेंद्र, जो वर्तमान में हरियाणा से राज्यसभा सांसद भी हैं, की राज्यसभा सदस्यता तत्काल समाप्त हो जाएगी। कानूनी विश्लेषक हेमंत ने बताया कि दीपेंद्र हुड्डा का राज्यसभा कार्यकाल अप्रैल, 2020 से अप्रैल, 2026 तक है। इसलिए, उनके रोहतक लोकसभा सीट से चुनाव जीतने की परिस्थिति में उनकी राज्यसभा सदस्यता 4 जून 2024 से समाप्त हो जाएगी। तब उनकी राज्यसभा सदस्यता का शेष कार्यकाल एक वर्ष से अधिक होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव सम्पन्न होने के एक-दो माह बाद भारतीय चुनाव आयोग देश के विभिन्न राज्यों में रिक्त हुई सभी राज्यसभा सीटों पर उप-चुनाव कराएगा। उनमें जाहिर है कि दीपेंद्र हुड्डा द्वारा खाली की गई राज्यसभा सीट भी शामिल होगी। फिर वह सीट दोबारा कांग्रेस को नहीं मिलेगी।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal