गुड़गांव: सेक्टर 69 स्थित ट्यूलिप वायलेट सोसाइटी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर के साथ बीच सड़क पर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम कुछ नकाबपोश युवकों ने दिया। पूरा घटनाक्रम पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। घायल को लोगों ने सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस की मानें तो अभी मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। ऐसे में गार्ड पर हमला किसने किया और क्यों किया इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। हालांकि प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि कुछ दिन पहले सोसाइटी में कुछ लोग जबरन घुसने का प्रयास कर रहे थे। गार्ड ने उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया। इसके अलावा पीड़ित का गार्ड से भी झगड़ा हुआ था।
बादशाहपुर थाना पुलिस की मानें तो विनीत सोसाइटी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर है। कल रात को वह ड्यूटी खत्म कर अपने कमरे पर जा रहा था। जैसे ही वह कुछ दूरी पर पहुंचा तो 4-5 युवकों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। सभी ने अपना चेहरा ढका हुआ था। मारपीट होती देख जब सोसाइटी निवासी मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं, बादशाहपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है।