युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

0
SHARE

गुड़गांव: बादशाहपुर एरिया में उस वक्त सनसनी मच गई जब एक व्यक्ति का शव खाली प्लॉट में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। शव मिलने के करीब 15 दिन बाद जब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली तो पुलिस के होश उड़ गए जिसके बाद पुलिस ने युवक की हत्या किए जाने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बादशाहपुर थाना प्रभारी की मानें तो 13 मार्च को फाजिलपुर झाड़सा के रहने वाले सन्नी ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक व्यक्ति का शव उनके प्लॉट पर पड़ा हुआ है। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार उसका पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने पर स्पष्ट हुआ कि मृतक करीब 30 साल का है और उसके सिर पर चोट मारकर उसकी हत्या की गई है। ऐसे में बादशाहपुर थाना पुलिस ने तुरंत ही हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी की मानें तो मामले की जांच की जा रही है। मृतक की पहचान कराने के साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।