दलबीर की हत्या का सनसनीखेज मामला, हरियाणा में शव फैक्ट्री से मिला

SHARE

गन्नौर : साल के पहले ही दिन हरियाणा के गन्नौर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव राजपुर में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दलबीर के रूप में हुई है, जो अपाहिज़ होने के चलते 4 महीने पहले ही दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त हुए थे।

मिली जानकारी के अनुसार गन्नौर के गांव राजपुर के रहने वाले दलबीर जो दिल्ली पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे और 4 महीने पहले ही दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर दलबीर सेवानिवृत्त हुए थे और गांव में ही एक फैक्ट्री बनाई थी और उसकी फैक्टरी के अंदर हत्या की गई हैं। फैक्ट्री के अंदर ही दलबीर का शव खून से लथपथ हालत में मिला है। दलबीर अपाहिज़ होने के कारण 4 महीने पहले ही दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त हुए थे और गांव राजपुर में रह रहे थे।

बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावर ने दलबीर को उसकी ही बैसाखी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के बेटे संदीप ने बताया कि उनके पिता दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर थे और अभी रिटायरमेंट हुए थे। गांव में ही फैक्ट्री बनाकर अकेले रहते थे। सुबह उनका शव फैक्ट्री से बरामद किया, उन्हें गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का शक है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।