करनाल: हरियाणा के करनाल में बदमाशों ने ज्वैलर्स के घर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. पुलिस जांच में सामने आया है कि घर की नौकरानी ने तीन साथियों संग वारदात की पूरी साजिश रची. मामला करनाल के सेक्टर-9 का है. इस नौकरानी को एजेंसी के माध्यम से रखा गया था, जिसने पूरी साजिश रची और घर की मालकिन तथा दूसरी नौकरानी पर स्प्रे मारकर उन्हें बेसुध कर दिया. आरोपी घर में रखी सारी नकदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो गए.
नेपाली मूल की नौकरानी की करतूत: पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि नेपाल मूल की नौकरानी रीमा को 13 सितंबर को ही एजेंसी के माध्यम से नौकरी पर रखा गया था. गुरुवार शाम करीब चार बजे लविश का बेटा ट्यूशन के लिए घर से निकला, जिसके बाद रीमा ने अपने तीन साथियों को घर बुलाया. उन्होंने सबसे पहले घर के सीसीटीवी कैमरे बंद कराए और फिर वारदात को अंजाम दिया. तीनों आरोपी एक स्कूटी पर सवार होकर आए थे.
स्प्रे मारकर किया बेसुध: जैसे ही नौकरानी के दो साथी घर में घुसे, उन्होंने मालकिन और बिहार मूल की नौकरानी पर स्प्रे मार दी. स्प्रे लगते ही दोनों बेसुध हो गई. इसके बाद तीनों आरोपियों ने घर में रखी नकदी और सोने-चांदी के जेवर समेटे और स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि लूट की कुल रकम और ज्वैलरी कितनी है.
महिलाओं को पहुंचाया अस्पताल: शाम करीब 6 बजे जब लविश का बेटा ट्यूशन से लौटा तो उसने घर के अंदर अपनी दादी और नौकरानी को फर्श पर बेहोश पड़ा देखा. उसने तुरंत पड़ोसी एसपी चौहान को बुलाया और परिजनों को भी सूचित किया. कुछ ही देर में घरवाले मौके पर पहुंचे और दोनों महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया. दोनों का इलाज फिलहाल जारी है.

















