सनसनीखेज वारदात: बहू ने प्रेमी संग मिलकर ससुर की गला रेतकर की हत्या, सामने आई ये वजह

SHARE

यमुनानगर  : यमुनानगर के रादौर क्षेत्र में 12 सितंबर को 65 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही पुलिस और CIA-1 की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में जो सच सामने आया उसने सभी को चौंका दिया।

दरअसल मृतक की बहू ललिता ने अपने प्रेमी करतार के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी। बताया जा रहा है कि मृतक को दोनों के नाजायज़ रिश्ते की भनक लग चुकी थी। यही डर ललिता और उसके प्रेमी को सता रहा था। और इसी डर को मिटाने के लिए दोनों ने मिलकर खौफनाक प्लान तैयार किया और गला रेतकर हत्या कर दी। डीएसपी रजत गुलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में सीआईए की टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए आरोपी ललित व उसके प्रेमी करतार को गिरफ्तार कर लिया गया है और रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है, ताकि हत्या की साजिश और घटनाक्रम से जुड़े सभी राज खोले जा सकें। यमुनानगर का यह मामला रिश्तों को कलंकित करने वाला है। जहां एक पुत्रवधू ने अपने ही ससुर की जान ले ली। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।