हरियाणा पंजाब की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कल किसानों की केंद्र सरकार के साथ बैठक होगी। यह बैठक चंडीगढ़ में होगी। यह बैठक कल सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में बुलाई गई है। मीटिंग को लेकर जगजीत सिंह डल्लेवाल ने वीडियो जारी कर संदेश भेजा है। फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर किसानों की केंद्र सरकार से बातचीत चल रही है।

जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को मीटिंग का अधिकृत पत्र भेजा गया है। इससे पहले हुई कई मीटिंग शाम की ही हुई थी लेकिन इस बार सुबह 11 बजे होगी। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी सुनवाई नहीं होती है, तब तक वह संघर्ष करते रहेंगे।