होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

483
SHARE

हिसार।

हिसार की बरवाला पुलिस ने खेदड़ चौक पर मन्नत होटल में छापा मारकर जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। आरोपी होटल मालिक सौरभ व उसका मैनेजर सोनू पंजाब, राजस्थान व हिमाचल से लड़कियां लाकर यह धंधा करते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ देह व्यापार करवाने का केस दर्ज किया है।

दरअसल, डीएसपी अशोक कुमार को सूचना मिली कि आरोपी पंजाब, राजस्थान और हिमाचल से लड़कियां लाकर जिस्मफरोशी का धंधा चला रह हैं। इसकी सूचना पर डीएसपी ने एक रेड टीम तैयार की। इसके बाद बीती रात एएसआई को 500 रुपए के नोट पर हस्ताक्षर करके बोगस ग्राहक बनाकर भेजा।

बोगस ग्राहक (ASI) ने काउंटर पर बैठे मैनेजर सोनू से बात की। उसने पैसे लेकर लड़की का प्रबंध करने की हामी भरी। इसके बाद टीम के सदस्य बोगस ग्राहक के इशारे का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर बाद बोगस ग्राहक बने ASI को मैनेजर एक कमरे में ले गया और साथ में लड़की को भी भेज दिया। इसी दौरान टीम ने इशारा पाकर होटल पर रेड की। होटल से लड़की बरामद की।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal