किराए के मकान में सैक्स रैकेट,रेड

1007
SHARE

जींद।

जींद के नरवाना में पुलिस ने शुक्रवार रात किराए के मकान में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 3 महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घर में फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा और इशारा मिलने पर छामापरी की।

जानकारी के अनुसार, नरवाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हिसार रोड स्थित हरी नगर में किराए पर मकान लेकर उसमें सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर रामनिवास के नेतृत्व में रेडिंग टीम का गठन किया, जिसमें महिला पुलिस कर्मचारियों को भी शामिल किया गया। पुलिस ने सादे कपड़ों में बोगस ग्राहक बनाकर मकान में भेजा। रेट तय होने के बाद इशारा मिलते ही पुलिस ने मकान में छापामारी की तो वहां पर 3 व्यक्ति तथा 3 महिलाएं आपत्तिजनक हालात में पाए गए। पुलिस ने पकड़े सभी 6 लोगों के खिलाफ वेश्यावृत्ति निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal