बाढ़ के पानी में नहाते हुए ले रही थी सेल्फी, तभी फिसला पैर… चंद मिनटों में मौत

SHARE

सेल्फी लेना अब आम सी बात हो गई है. हम कहीं भी जाएं, सेल्फी लेना नहीं भूलते. मगर कई बार ये सेल्फी जानलेवा भी साबित हो जाता है. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में कुछ ऐसा ही हुआ. एक लड़की बाढ़ के पानी में सेल्फी ले रही थी. मगर इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा. वो फिसलकर गहराई में चली गई. देखते ही देखते मौत के मुंह में समा गई. मामला रेवतीपुर के नकदीलपुर गांव का है.

यहां बाढ़ के पानी में नहा रही एक 15 साल की किशोरी को अपनी सेल्फी लेना महंगा पड़ गया. सेल्फी लेते वक्त उसका पैर अचानक से फिसला और फिर वह गहरे पानी में चली गई. इससे उसकी मौत हो गई.

गाजीपुर जनपद में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की वजह से बाढ़ की स्थिति बन गई है. ऐसे में गाजीपुर का रेवतीपुर ब्लाक के करीब आधा दर्जन गांव को गंगा के पानी ने घेर रखा है. जिसके कारण रेवतीपुर ब्लाक का नगदीलपुर, हसनपुरा, वीरउपुर और रामपुर सहित कई गांव की सड़कें, मंदिर और खेती योग्य भूमि गंगा के पानी से भरे हुई है. हालांकि, पिछले दो दिनों से गंगा के जलस्तर में कमी आ रही है. इसी गंगा के पानी ने रेवतीपुर ब्लॉक के नकदिलपुर गांव में स्थित बकसू बाबा मंदिर तक पहुंच गई है. यहां पर मंदिर परिसर में चारों तरफ से बैरिकेडिंग होने के कारण उसमें बाढ़ का पानी ठहर गया है. आसपास के बच्चे उसे स्विमिंग पूल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. कई बच्चे उसमें स्नान कर रहे हैं.

इसी मंदिर परिसर के पास 15 साल की खुशबू चौधरी भी अपनी सहेलियों के साथ पहुंची थी. स्नान करने के दौरान ही वह अपने मोबाइल से बाढ़ के नजारे को अपने मोबाइल में कैद करने के लिए सेल्फी ले रही थी. इसी दौरान उसका पर फैसला और फिर वह गहरे पानी में चली गई. इसकी जानकारी पर सहेलियों ने शोर मचाया तो आसपास से ग्रामीण भी पहुंचे और बाढ़ के पानी में डूब रही खुशबू को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इसके बाद उसके परिजन किशोरी को अस्पताल लेकर गए जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कक्षा 9 की छात्रा थी खुशबू

खुशबू चौधरी अपने तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर की बेटी थी. घटना वाले दिन खुशबू की मां फूला देवी अपने गांव की महिलाओं के साथ बिहार के बरहपुर मंदिर में पूजा करने गई थीं. पिता अशोक चौधरी बाहर रहकर काम करते हैं. जबकि खुशबू कक्षा 9 की छात्रा थी. वही इस घटना की जानकारी पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार काफी गमगीन माहौल में किया.