सेल्फी लेना अब आम सी बात हो गई है. हम कहीं भी जाएं, सेल्फी लेना नहीं भूलते. मगर कई बार ये सेल्फी जानलेवा भी साबित हो जाता है. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में कुछ ऐसा ही हुआ. एक लड़की बाढ़ के पानी में सेल्फी ले रही थी. मगर इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा. वो फिसलकर गहराई में चली गई. देखते ही देखते मौत के मुंह में समा गई. मामला रेवतीपुर के नकदीलपुर गांव का है.
यहां बाढ़ के पानी में नहा रही एक 15 साल की किशोरी को अपनी सेल्फी लेना महंगा पड़ गया. सेल्फी लेते वक्त उसका पैर अचानक से फिसला और फिर वह गहरे पानी में चली गई. इससे उसकी मौत हो गई.