युवाओं की उम्मीदों को झटका! हरियाणा में अब तक इन विभागों की रद्द हुई भर्ती, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

SHARE

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET-2023) के तहत प्रस्तावित 8653 पदों की भर्ती प्रक्रिया को औपचारिक रूप से रद्द कर दिया है। कुछ दिनों पहले सरकार द्वारा इस भर्ती को रद्द करने के निर्देश जारी किए गए थे, जिसके बाद अब आयोग ने आधिकारिक पत्र जारी कर इसकी पुष्टि कर दी है। अब यह सभी पद आगामी CET-2025 में सम्मिलित किए जाएंगे और पुनः विज्ञापित किए जाएंगे।

15 श्रेणियों की भर्तियां रद्द

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी पत्र के अनुसार, कुल 15 श्रेणियों में होने वाली भर्तियों की प्रक्रिया को रद्द किया गया है। ये भर्तियां विभिन्न विभागों, श्रेणियों और तिथियों पर प्रस्तावित थीं। आयोग ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय हरियाणा सरकार के 16 मई 2025 को जारी आदेश के अनुसार लिया गया है। आयोग ने यह भी कहा है कि जो अभ्यर्थी पहले से इन पदों के लिए पात्र थे, वे पुनः विज्ञापित पदों के लिए भी पात्र माने जाएंगे। इससे पूर्व में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को राहत मिलेगी।

ये प्रमुख भर्तियां ली गईं वापस

  • 5600 पुलिस कांस्टेबल (महिला व पुरुष) पद (श्रेणी 390-392 में 1075 पद)
  • श्रेणी 393-395 में 517 पद
  • श्रेणी 396 में 246 पद
  • श्रेणी 376 में 65 पद
  • श्रेणी 219, 212 व 225 में 367 पद
  • श्रेणी 226-228 में 16 पद

इसके अलावा अन्य श्रेणियों के भी कई पदों को वापस लिया गया है।

CET-2025 में फिर होगी भर्ती

आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान के अनुसार, इन सभी पदों को अब आगामी CET-2025 परीक्षा के तहत शामिल किया जाएगा और नई भर्ती प्रक्रिया के दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं।