हरियाणा की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर पर नया खुलासा हुआ है। म्यूजिक वीडियो में दिखने वाले एक्टर इनाम ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मैं राधिका यादव से 2 बार मिला हूं। मैं उनकी पिता और मां को नहीं जानता हूं।
इनाम ने कहा कि मुझे उसके माता-पिता के नाम और ना ही उनके घर का पता नहीं पता है। उसने कहा कि मेरी राधिका की मां से तब मुलाकात हुई थी, जब वह गाने की शूटिंग के लिए आई थी। इनाम ने कहा कि मेरी वजह से कुछ नहीं हुआ है। इसमें मेरा कोई हाथ नहीं है। राधिका यादव के अकाउंट डिलीट होने पर इनाम ने कहा कि मैंने उन्हें फॉलो को किया था। लेकिन हमारा गाना उसने प्रमोट नहीं किया था और बातचीत नहीं हो रही थी। इसको लेकर उसे अनफॉलो कर दिया है।
आरोपी पिता को रिमांड पर भेजा
गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के आरोपी उसके पिता दीपक यादव को कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को आरोपी को कोर्ट में पेश कर सबूत जुटाने के अलावा आगे की पूछताछ के लिए रिमांड मांगी थी। दूसरी ओर राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई है। इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राधिका यादव को 4 गोलियां लगी थी।
पिता ने बेटी को मारी थी गोली
बता दें गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांतलोक-2 में गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राधिका द्वारा टेनिस अकादमी चलाने को लेकर पिता और बेटी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी नाराजगी में पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका की पीठ में तीन गोलियां दाग दीं। घटना के बाद राधिका के चाचा कुलदीप यादव और चचेरे भाई उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।