भिवानी। शहर के बिचला बाजार में बिजलीघर गेड़ के पास लंबे समय से बने गड्ढे की मरम्मत की मांग को लेकर शनिवार को दुकानदारों ने प्रदर्शन कर रोष जताया। भाजपा मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भगवान दास कालिया के नेतृत्व में दुकानदारों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया और जल्द समाधान की मांग उठाई।
उन्होंने आरोप लगाया कि शहर के कई प्रमुख मार्गों पर निर्माण में अनियमितता बरती गई है। बावड़ी गेट रोड, रोहतक गेट से दादरी गेट, ढाणा रोड, घंटाघर से रेलवे स्टेशन व रेलवे पुल तक, हांसी गेट से जिला जेल तक, घंटाघर से दादरी गेट तथा जिला कोर्ट के आसपास बने मार्गों पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। इसके अलावा तोशाम की ओर जाने वाले रेलवे पुल में दरारें आ चुकी हैं जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
प्रदर्शन के दौरान दुकानदारों ने मांग की कि संबंधित विभाग तुरंत प्रभाव से सड़क की मरम्मत कराए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इस मौके पर उत्कर्ष बजाज, ओम विवेक, अमन शिव, मातूराम मंगल, अनिल, मोहित सहित कई लोग मौजूद रहे।

















