बैन किए गए गानों को लेकर Singer Masoom Sharma ने लिया बड़ा फैसला, बोले- पब्लिक जो सुनना चाहेगी, वही गाऊंगा

SHARE

चंडीगढ़: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने कहा कि उनके जो गाने बैन किए गए हैं। उन गानों को वह लाइव शो के दौरान पब्लिक की डिमांड पर जरूर गाएंगे। कानूनन मेरे गाने बैन नहीं है। उन्हें केवल यूट्यूब से हटाया गया है। मासूम शर्मा ने सख्त लहजे में कहा पब्लिक जो सुनना चाहेगी, वही गाऊंगा। देश में कहीं पर भी कार्यक्रम होगा तो मैं बैन गाने परफॉर्म करता रहूंगा।

मासूम शर्मा दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। मासूम शर्मा ने कहा कि मैंने शिव तांडव गाया तो 2 साल में उस पर 5 लाख व्यूज आए, जबकि जेल में खटोला, चंबल के डाकू जैसे गाने एक दिन में ही 10 लाख से ऊपर चले जाते हैं। इससे साफ है कि लोग यही सुनना चाह रहे हैं।

प्रेसवार्ता के दौरान मासूम शर्मा ने बैन काफिला नाम का पोस्टर जारी कर कहा कि मैं वर्ल्ड टूर की शुरूआत करने जा रहा हूं। इसके तहत मैं अलग-अलग देशों में जाकर परफॉर्म करूंगा। इसका अब वीडियो सामने आया है। बता दें कि अभी तक हरियाणा सरकार गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले करीब 30 गाने बैन कर चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा 14 गाने मासूम शर्मा के हैं। हाल में बैन गाना गाने पर उन पर चंडीगढ़ में मामला दर्ज किया गया है।

मासूम शर्मा के बैन गाने कॉन्सर्ट में गाने वाले बयान पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने कहा कि बैन गाने न गाने को लेकर कोई कानून नहीं बना हुआ है। इस बात का मासूम शर्मा को फायदा मिल सकता है। हालांकि, सरकार द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करने पर उन पर सरकार संबंधित एक्शन ले सकती है।