सिरसा: सिरसा के गांव रामनगरिया में एक मामूली कहासुनी के बाद चाचा-भतीजे के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजे ने तेजधार हथियार से चाचा पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल चाचा अजय कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना 25 जून की है।
जानकारी के अनुसार, रामनगरिया स्थित भाटिया पशु डेयरी फार्म में कुछ लोग शराब पी रहे थे, तभी किसी बात को लेकर अजय कुमार और उनके भतीजे गुड्डू के बीच बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि गुड्डू ने गुस्से में आकर अजय कुमार पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में अजय को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 5 जुलाई की देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हमले की वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है, जो अब जांच का अहम हिस्सा है।
अजय कुमार मूल रूप से बिहार के गया जिले के गांव बालासोध के रहने वाले थे और सिरसा के रामनगरिया में सरदार मनप्रीत सिंह भाटिया की डेयरी में काम करते थे। उनके दो बेटे हैं और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी। बताया जा रहा है कि अजय और उसके भतीजे गुड्डू के बीच पिछले 8 वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि गुड्डू ने अजय की जमीन पर कब्जा कर रखा था और रंजिश के चलते उन्हें धोखे से सिरसा बुलाया गया।
गुड्डू ने अजय को फोन कर सिरसा बुलाया था और कहा था कि वह उन्हें काम दिलवा देगा और एडवांस पैसे भी दिलाएगा। इसी झांसे में आकर अजय 17 मई को बिहार से सिरसा आ गए थे। अब इस साजिश के पीछे की असलियत सामने आ रही है — जहां पहले से चली आ रही जमीन की दुश्मनी ने एक जान ले ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।