सिरसा: सिरसा ब्लॉक समिति के चेयरमैन चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को करारी मात देकर जीत हासिल की है. ब्लॉक विकास एवं पंचायत विभाग में हुए इस चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार मास्टर जसवंत सिंह पनिहारी ने निर्णायक बढ़त के साथ चेयरमैन का पद अपने नाम किया. कुल 29 सदस्यों वाली ब्लॉक समिति में से 20 सदस्यों ने मास्टर जसवंत सिंह के पक्ष में मतदान किया, जिससे उन्होंने एकतरफा जीत दर्ज की.
कांग्रेस नेताओं ने जताई खुशी: विजय के बाद कालांवाली से कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार शर्मा ने नव-निर्वाचित चेयरमैन को हार्दिक बधाई दी.दोनों नेता चुनाव के दौरान मौजूद थे और परिणाम आते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ खुशी व्यक्त की. विधायक केहरवाला ने कहा कि, “सिरसा के कालांवाली हल्के में कांग्रेस की ट्रिपल इंजन सरकार ने यह साबित कर दिया है कि जनता का विश्वास कांग्रेस के साथ है.”

















