सिरसा : फसल बीजाई के बाद प्रदेश भर में खाद की किल्ल्त के मामले लगातार सामने आ रहे हैं वहीं किसानो द्वारा भी दुकानदार की कहीं न कहीं खाद की कालाबाजारी और ज्यादा दाम लिए जाने की शिकायतें देखने को मिल रही थी। सिरसा में आज ऐसी ही एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग टीम ने सिरसा की अनाज मंडी में एक खाद की दुकान बूथ नंबर 41 पर छापेमारी की है। किसान गुरपिंदर ने शिकायत की थी कि खाद के जो रेट हैं उससे ज्यादा दाम वसूले जा रहे हैं वहीं खाद के साथ गैरजरूरी दवाइयां लेने को भी कहा जाता है,जिसके बाद उसने इसकी शिकायत दी । फिलहाल सीएम फ्लाइंग टीम और कृषि विभाग के अधिकारी सिरसा की अनाज मंडी बूथ नंबर 41 पर पहुंचे और तमाम रिकॉर्ड की जाँच की जा रही है।
किसान गुरपिंदर सिंह ने बताया कि वो यूरिया लेने आया था और उसका सरकारी रेट 266 रूपये 50 पैसे है लेकिन पहले तो दुकानदार ने 350 रूपये मांगे जो बाद में 30 रूपये कम करके 320 रूपये का बैग दिया। गुरपिंदर ने बताया कि उसे खाद के बैग के साथ कुछ और दवाइयां लेने को भी कहा गया जिसकी शिकायत उसने की। गुरपिंदर सिंह ने कहा कि इस वक्त किसान को अपनी फसल के लिए खाद की जरूरत है लेकिन जो खाद विक्रेता हैं वो किसान की इस मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं।