रिंकू हत्याकांड में छह आरोपियों की गिरफ्तारी, महिला से संबंध का एंगल आया सामने

SHARE

भिवानी। गांव धनाना में एक महिला के साथ तीन साल से सहमति संबंध में रहे रिंकू जांगड़ा के हत्याकांड मामले में भिवानी सीआईए द्वितीय की टीम ने शुक्रवार को छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने इस हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि रिंकू जांगड़ा की लाठी-डंडों से रंजिश के चलते पीट-पीटकर हत्या की गई थी। इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

मुंढाल पुलिस चौकी में धनाना निवासी संजय ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि उसका भाई रिंकू जांगड़ा (30) पांच दिसंबर की रात करीब आठ बजे पड़ोस में ही रहने वाले अपने दोस्त सुनील उर्फ सोनू के घर खाना खा रहा था। उसी समय गांव के ही युवक विक्की घणघस ने कॉल कर किसी काम के बहाने रिंकू को घर से बाहर बुलाया पर सोनू ने उसे रोक दिया। खाना खाने के बाद रिंकू अपने घर चला गया। फिर विक्की ने उसे फोन किया तो वह बाहर चला गया।
विक्की उसे गांव के मंदिर के पास से बाइक पर बैठाकर धनाना से गांव बडेसरा जाने वाले मोड़ पर ले गया। आरोप है कि वहां पहले से ही झज्जर जिले के गांव कोंट निवासी राहुल अपने पांच-छह साथियों के साथ खड़ा था। रिंकू के वहां पहुंचते ही राहुल व अन्य ने उस पर रॉड व लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन गंभीर हालत में रिंकू को जिला नागरिक अस्पताल लेकर गए जहां से चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान छह दिसंबर को देर रात रिंकू ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने इस संबंध में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी।

जिम ट्रेनर सहित अन्य आरोपियों को सिर मुंडवा किया पेश

रिंकू हत्या मामले में भिवानी पुलिस ने गुरुग्राम के जिम ट्रेनर 22 वर्षीय राहुल निवासी उखल चना कोंट जिला झज्जर सहित उसके पांच साथियों को काबू किया। पुलिस ने सभी आरोपियों का सिर मुंडवा कर पेश किया। वहीं इस हत्या मामले में राहुल के साथी नवदीप कॉलोनी हिसार निवासी 22 वर्षीय हर्ष को गिरफ्तार किया गया है। हर्ष बीए द्वितीय वर्ष का हिसार के एक महाविद्यालय का छात्र है। तीसरा आरोपी 24 वर्षीय विक्की उर्फ सरदार निवासी धनाना, जिला भिवानी खेतीबाड़ी का काम करता है। चौथा आरोपी भिवानी के गांव तालू निवासी 21 वर्षीय पंकज बीए फाइनल का छात्र है। पांचवां आरोपी 22 वर्षीय संदीप उर्फ गोलू निवासी खेड़ी दौलतपुर भिवानी है। उसके खिलाफ बवानीखेड़ा पुलिस थाना में आबकारी अधिनियम व लड़ाई झगड़ा की दो प्राथमिकी दर्ज हैं। वह हांसी में आईटीआई का छात्र है। छठा आरोपी 20 वर्षीय विक्रम निवासी पाबड़ा, जिला हिसार का रहने वाला है और बवानीखेड़ा में हेयर सेलून की दुकान पर काम करता है।

2022 से सहमति संबंध में महिला के साथ रह रहा था रिंकू

कुंगड़ निवासी महिला 2022 से रिंकू के साथ सहमति संबंध में रही थी। इस वजह से उसका भाई रिंकू से रंजिश रखता था। महिला पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। फिलहाल वह रिंकू के साथ नहीं रह रही। आरोपियों के साथ रिंकू के परिवार का पहले भी न्यायालय में मामला चल रहा था। झज्जर कोर्ट में पेशी के दौरान भी आरोपियों के साथ रिंकू का आमना-सामना हुआ था। इसी के चलते सुनियोजित तरीके से रिंकू की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।

रिंकू हत्या मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस हत्याकांड में सात आरोपियों के नाम सामने आए हैं। मृतक रिंकू शादीशुदा महिला के साथ संबंध में था। इसी के चलते आरोपियों के साथ रिंकू की रंजिश थी। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।