यमुनानगर में 70 लाख की स्मैक के साथ तस्कर काबू, 3 बार पहले भी हो चुका था गिरफ्तार

SHARE

यमुनानगर : यमुनानगर में लगातार नशे के सौदागर पनपते जा रहे हैं। हालांकि पुलिस नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम भी कर रही है लेकिन उसके बावजूद भी जिले में नशा की सप्लाई हो रही है। ऐसे ही एक तस्कर को यमुनानगर के सीआईए स्टाफ ने कलानौर बॉर्डर से गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान शमशाद उर्फ कल्लू के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक यह आरोपी यमुनानगर में पहले भी तीन बार नशा सप्लाई के मामले में गिरफ्तार हो चुका है और कोर्ट से जमानत लेकर बाहर आया हुआ है। उसके बावजूद फिर से वह इस धंधे को अंजाम दे रहा है। पुलिस ने पकड़ने के बाद आरोपी से 507 ग्राम स्मैक बरामद की है जिनके अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 70 लाख के करीब बताई जा रही है। नशे के सौदागर इस धंधे को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस इसको कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी जिससे इसके पूरे नेटवर्क का पता लगाने की बात कही जा रही है।