चरखी दादरी : चरखी दादरी के सिंघानी में हुए लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दादरी में सड़कों पर उतरते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने रोष मार्च निकालते हुए सरकार व पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए। साथ ही कहा कि हत्यारों को जल्द पकड़ा जाए और दोषियों को फांसी हो। मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
किसान नेता जगबीर घसोला व सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण फोगाट की अगुवाई में अनेक सामाजिक संगठनों के सदस्य दादरी के रोज गार्डन में एकजुट हुए। जहां उन्होंने मनीषा हत्याकांड को निंदनीय बताया और रोष मार्च निकालते हुए परशुराम चौक पहुंचे। उन्होंने सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि समय रहते पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा सकती थी। बेटी को न्याय दिलाने के लिए वे सड़कों पर उतरे हैं। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि यदि शीघ्र सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है। मनीषा के साथ हुआ अन्याय पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है और जब तक दोषियों को पकड़कर फांसी की सजा नहीं मिलती, संघर्ष जारी रहेगा।