भाजपा नेता सोनाली फोगाट के मर्डर में ‘चिट्ठी बम’ फूटा है। सोनाली के परिवार के पास 2 गुमनाम चिटि्ठयां पहुंची हैं। जिनमें सोनाली के कत्ल की पूरी साजिश का पर्दाफाश किया गया है। इसमें दावा किया गया कि राजनीतिक करियर बचाने के लिए PA सुधीर सांगवान को 10 करोड़ देकर सोनाली का मर्डर कराया गया।
गुमनाम चिट्ठी भेजने वाले ने दावा किया कि सोनाली का PA सुधीर तो सिर्फ मोहरा है। वह पैसे के लालच में बहक गया था। सोनाली के जीजा अमन पूनिया का कहना है कि पहली चिट्ठी के बारे में हमने सीबीआई को सूचित किया था। उन्होंने कहा कि वे इसे अपने पास रखें, हम आएंगे तो आपसे ले लेंगे।
गुमनाम चिटि्ठयां सोनाली फोगाट के परिवार और पुलिस को भेजी गई हैं। इनमें हिसार, फतेहाबाद और टोहाना के नेताओं के नाम लिखे हुए हैं। यह नेता एक ही पार्टी से जुड़े हुए हैं। चिटि्ठयों में कहा गया है कि सोनाली से अपना राजनीतिक करियर बचाने के लिए कत्ल की पूरी साजिश रची गई। चिट्ठी भेजने वाले का दावा है कि वह सिर्फ सोनाली के परिवार को इंसाफ दिलाना चाहता है। उसे सोनाली की बेटी यशोधरा को लेकर बड़ा दुख हुआ है। हालांकि चिट्ठी भेजने वाले अपना नाम या पता नहीं लिखा है।
सोनाली फोगाट मर्डर केस से जुड़ी गुमनाम चिटि्ठयों की टाइमिंग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जल्द ही आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। जिसकी घोषणा हो चुकी है। ऐसे वक्त पर चिटि्ठयों को वायरल किया जाने में सोनाली विरोधियों को सियासत की बू आ रही है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal