चरखी दादरी: गन कल्चर को लेकर हाल में कई विवाद हो चुके हैं। इस मुद्दे पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी कई बार अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। पूरे हरियाणा में गन कल्चर वाले गानों का विरोध जारी है। अब इस पर द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने भी कहा कि गन कल्चर के बहाने गानों के माध्यम से समाज में अश्लीलता फैलाने वाले कलाकारों पर केस दर्ज होना चाहिए।
महाबीर फोगाट ने चरखी दादरी में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ऐसे गाने हैं कि बाप और बेटी एक साथ नही सुन सकते, ऐसे गाने बैन होने चाहिऐं। उन्होनें कहा कि महावीर फोगाट ही नहीं बल्कि हरियाणा का सच्चा नागरिक हर कोई गाने बैन होने को लेकर चर्चा करता है। उन्होंने गाने बैन करने पर हरियाणा सरकार का सराहनीय काम बताया। कहा कि अश्लीलता फैलाने वाले कलाकारों पर पूर्णतय अंकुश लगे और इसके लिए सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए। साथ ही कहा कि नशा मुक्ति को लेकर भी हरियाणा सरकार कोई कदम उठाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने नायब सैनी सरकार के कसीदे पढ़े और कहा कि सरकार धरातल पर विकास कर रही है और सरकार के कार्यों से जनता भी खुश है।