दिन दहाड़े व्यापारी पर लाठी डंडों से हमला, बदमाशों ने गोली मारने का किया प्रयास

0
SHARE

सोनीपत:  ऋषि कुंज कॉलोनी में ई रिक्शा व्यापारी पर बदमाशों  लाठी डंडों से हमला कर दिया। बदमाशों ने उसे गोली मारने का प्रयास भी किया है।बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात को अंजाम देते वक्त बदमाशो एक हथियार भी गिरा,  जो बदमाश वारदात स्थल पर छोड़ कर फरार हो गए।  वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार ऋषि कुंज कॉलोनी के रहने वाले अमित किसी काम से जा रहे था। इसी दौरान तीन से चार गाड़ियों में सवार होकर दर्जन भर बदमाशों ने लाठी – डंडों से उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों को इकट्ठा होते देख बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं बदमाशों का एक हथियार भी गाड़ी के पास रह गया। अमित ने संसार नाम के युवक और उसके साथियों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।

मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि सूचना मिली थी कि गाड़ी चालक पर  गोलियां चलाई गई हैं। मौके पर पुलिस टीम पहुंची है, लेकिन गोली चलाने की प्राथमिक जांच में कोई वारदात सामने नहीं आई है। लड़ाई – झगड़े की वारदात सामने आई है।